(61) 'परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण' का वाक्य होगा?
(A) वह बहुत थक गया है
(B) वह अभी-अभी गया है
(C) वह अंदर बैठा है
(D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है
उत्तर- (A)
(62) 'वह श्रेष्ठ उपासक है' में विशेष्य हैं?
(A) वह
(B) श्रेष्ठ
(C) उपासक
(D) है
उत्तर- (C)
(63) 'भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।
उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण और विशेष्य हैं?
(A) दो विशेषण और दो विशेष्य
(B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
(D) चार विशेषण और दो विशेष्य
उत्तर- (D)
(64) 'यह गाय अधिक दूध देती है' उक्त वाक्य में 'अधिक'
विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है?
(A) गाय की
(B) दूध की
(C) देने की
(D) किसी की नहीं
उत्तर- (B)
(65) 'विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं' में प्रयुक्त विशेषण हैं?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमानबोधक विशेषण
उत्तर- (B)
(66) निम्नलिखित में से कौन शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) उत्कृष्ठ
(B) निकृष्ट
(C) धृष्ट
(D) विषाद
उत्तर- (D)
(67) निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं हैं
उसका उल्लेख कीजिए?
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) सुकुमार
(D) मानस
उत्तर- (D)
(68) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'विशेषण' नहीं हैं?
(A) आगामी
(B) शान्त
(C) काला
(D) तुम
उत्तर- (D)
(69) 'विशेष्य' शब्द हैं?
(A) ललिता
(B) सुन्दर
(C) लम्बा
(D) लघु
उत्तर- (A)
(70) निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं?
(A) उमा
(B) कालिमा
(C) मधुरिमा
(D) महिमा
उत्तर- (A)
(71) निम्नलिखित में से विशेषण पद हैं?
(A) उपासना
(B) उद्गार
(C) आयतलोचना
(D) वन्दना
उत्तर- (C)
(72) निम्नलिखित में कौन सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) कुटिलता
(B) जटिलता
(C) कौटिल्य
(D) कुरूपता
उत्तर- (C)
(73) नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) लड़का आया है।
(B) वह गुलाब के फूल लाया है।
(C) गुलाब के फूल मुझे पसंद है।
(D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
उत्तर- (D)
(74) 'सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का
अवैध शिकार करते हैं- वाक्य में हैं?
(A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
(B) दो विशेषण और दो विशेष्य
(C) चार विशेषण और चार विशेष्य
(D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
उत्तर- (C)
(75) 'समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया
जाता है'- वाक्य में हैं?
(A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
(C) दो विशेषण और दो विशेष्य
(D) चार विशेषण और दो विशेष्य
उत्तर- (A)
(76) 'दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे- वाक्य
में मुख्य विशेष्य हैं?
(A) दशरथ
(B) राम
(C) प्राण
(D) आकुल
उत्तर- (C)
(77) नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) राम और श्याम भाई है
(B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा
(C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी
(D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी
उत्तर- (D)
(78) 'काला घोड़ा तेज दौड़ता है' में क्रिया विशेषण है?
(A) घोड़ा
(B) काला
(C) तेज
(D) दौड़ता है
उत्तर- (C)
(79) 'गीला' है?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(80) 'दोनों' शब्द हैं?
(A) समुदाय वाचक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) गणनावाचक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (A)